Home आगरा आसपास शादी के 6 महीने बाद ही ससुरालीजनों ने विवाहित को घर से निकाला

शादी के 6 महीने बाद ही ससुरालीजनों ने विवाहित को घर से निकाला

by admin

आगरा जनपद के थाना पिनाहट के गांव झोरियन बगुला की ढारि निवासी महिला ने अपने ससुरालियो पर दहेज उत्पीडन का आरोप लगाते हुऐ थाने में लिखित तहरीर देकर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है।

झोरियन बगुला की ढारि निवासी महिला पिंकी पुत्री रामनिवास ने बताया कि करीब 6 माह पूर्व मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के शासनी पुरा थाना नगरा निवासी मानसिह के साथ हुई थी। शिकायत के मुताबिक लड़की के पिता ने भरपूर दहेज दिया था किन्तु दहेज लोभी ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के नाम पर एक मोटरसाइकिल, भैंस, वाशिंग मशीन की मांग करते थे।

आरोप है कि दहेज न मिलने पर पति, सास, ससुर, देवर आये दिन विवाहिता के साथ मारपीट व गाली गलौज करते रहै थे। देवर व सास जबरन ससुराल से मायके के पास कुछ दूर छोडकर भाग गये। उनका कहना था कि दहेज लेकर आये तो ही घर आना है।

बहरहाल पुलिस ने पीड़िता से मिले प्रार्थना पत्र के आधार पर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: