Home » यहां हुई अटल रेन बसेरे की शुरुआत, गरीबों को कड़ाके की सर्दी से मिलेगी राहत

यहां हुई अटल रेन बसेरे की शुरुआत, गरीबों को कड़ाके की सर्दी से मिलेगी राहत

by pawan sharma

आगरा। कड़ाके की सर्दी में गरीब लोगों की मदद के लिए अटलचौक सेवा समिति की ओर से गुरुवार को अटल रैन बसेरा की सुरुआत की गई। इस रैन बसेरा का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरएसएस के सह विभाग प्रचारक गोविंद जी द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसके बाद यह रैनबसेरा गरीब लोगों को समर्पित कर दिया गया। इतना ही नही रैनबसेरा के बराबर से ही अटल नेकी दीवार की भी सुरुआत की गई है जहाँ लोग गरीब लोगों की मदद के लिए अपनी स्वेच्छा से कपड़े दे सकेगा।
रैनबसेरा और नेकी की दीवार के सुभारम्भ के अवसर पर आरएसएस के सह विभाग प्रचारक गोविंद जी का कहना था कि मानव जीवन का उद्देश्य सच्चे मन से सेवा करना होता है।इसे निरंतर ही करना चाहिए। आज अटल चौक सेवा समिति ने जो कार्य किया है वो सराहनीय है।

अटल चौक सेवा समिति के सदस्य राकेश कन्नौजिया और डी पी राठौर का कहना था इस कड़ाके की सर्दी में सड़कों पर रहने वाले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही स्टेशन पर आने वाले यात्री को भी रात को रुकने और सोने की व्यवस्था नही होती थी इसलिए रैनबसेरे की सुरुआत कर लोगो की मदद करने का प्रयास किया गया है।

इतना ही नही रैनबसेरे के बगल से ही नेकी की दीवार की सुरुआत की गई है जिस पर लोग जरूरत के कपड़े टाँग जाते हैं और जरूरत मंद लोग उन कपड़ों को लेकर अपनी सर्दी को बचा पाएंगे। मौके पर समिति के अध्यक्ष डीपी राठौर, राकेश कनौजिया,अशोक अग्रवाल,गोविंद चाहर,चौधरी रूपेंद्र,गोपाल बाबा,विनय अग्रवाल,अरुण गुप्ता,मनीष ठाकुर,नरेश कनोजिया,सिंधी पहलवान,शम्मी दुबे,ठेकेदार वक्तानी,प्रमोद कुमार,राजू यादव, अखिलेश दुबे,अंजली सक्सैना मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment