Home » यूपी ग्रामीण मजदूर संगठन ने की श्रम मंत्री से मुलाकात, असंगठित मजदूर के हित में सौंपा ज्ञापन

यूपी ग्रामीण मजदूर संगठन ने की श्रम मंत्री से मुलाकात, असंगठित मजदूर के हित में सौंपा ज्ञापन

by admin

आगरा आये उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान तुलाराम शर्मा ने असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों की दयनीय स्थिति से उन्हें रूबरू कराया साथ ही ऐसे मजदूरों की समस्याओं को भी उनके सामने रखा। साथ ही मजदूरों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पहल करने की अपील भी की।

इस मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं को लेकर 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा और इस ज्ञापन पर उचित कार्यवाही किए जाने की भी मांग उठाई। उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष ने इस ज्ञापन के माध्यम से लेबर चौक और ब्लॉक स्तर पर श्रमिक सहायता केंद्र बनाए जाने, सभी मजदूरों के श्रम विभाग में पंजीयन कराए जाने, पंजीयन मजदूरों को ईएसआई की सुविधा दी जाने, विभाग असंगठित मजदूरों के लिए संनिर्माण कर्मकार बोर्ड का गठन कर सरकरी योजनाओं का सीधे लाभ दिलाये, जाने के साथ अन्य समस्याओं समाधान की मांग रखी।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष का कहना था कि श्रम मंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना है और मजदूरों इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया है।

Related Articles

Leave a Comment