Home » पंचायत का तुग़लकी फ़रमान, पुलिस किसका कर रही इंतज़ार

पंचायत का तुग़लकी फ़रमान, पुलिस किसका कर रही इंतज़ार

by admin

आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता के साथ में छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं पीड़िता ने आरोपी की शिकायत थाने पर की मगर गांव की पंचायत ने छेड़छाड़ के आरोपी को तुगलकी फरमान सुना दिया। छेड़छाड़ के आरोपी को जूतों की माला पहनाई गई। गांव में घुमाया गया और 5 जूते मार कर माफ कर दिया गया।

मामला फतेहपुरसीकरी थाना छेत्र के गांव नगला रमले कराही की है। उसने पंचायत में बताया कि बीती 15 जुलाई को अपने प्लॉट में नहा रही थी जबकि उसकी मां सो रही थी तभी गांव का ही एक युवक छत के रास्ते से आया और बुरी नीयत से दबोच लिया।

पीड़िता ने थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया और ना ही गंभीरता से लिया। बुधवार को गांव में पंचायत हुई। पंचायत में आरोपी को पांच जूते मारने की सजा सुनाई और आरोपी के पिता से कहा गया कि वे अपने बेटे को पांच जूते मारे।

पंचायत के तुगलकी फरमान की जानकारी पूरे गांव वालों को थी। पुलिस को कोई सूचना दी। बावजूद इसके पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। ना तो पीड़िता की तहरीर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया और ना ही छेड़छाड़ के आरोपी को तुगलकी फरमान सुनाने वाले पंचों के खिलाफ अभी तक मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस मामले में एसपीआरए पश्चिम रवि कुमार अपनी दलीलें दे रहे हैं और कह रहे हैं कि घटनाक्रम की जानकारी सामने आई है, कार्यवाही की जाएगी। खबर मीडिया में चलने के बाद अब पुलिस कुंभकरण की नींद से जागी है। मगर देखना होगा कि कब तक पुलिस छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करती है और तुगलकी फरमान सुनाने वाले पंचों पर पुलिस कब शिकंजा कसती है।

Related Articles

Leave a Comment