Home » साड़ी सेंटर की दुकान में लगी आग, दमकल ने पाया काबू, लाखों का नुकसान

साड़ी सेंटर की दुकान में लगी आग, दमकल ने पाया काबू, लाखों का नुकसान

by pawan sharma

Agra. थाना ताजगंज के करभना में स्थित पूर्वी साड़ी सेंटर में बीती अचानक से आग लग गई। घटना की जानकारी होते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा माल जलकर राख हो गया। इस घटना के बाद से दुकान मालिक पूरी तरह से टूट गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग तीन बजे पूर्वी साड़ी सेंटर से अचानक से धुआँ और आग की लपटें निकलने लगी। पडोसियों के घर में धुआं भर गया। लोग बाहर निकल कर आए तो देखा साड़ी की दुकान में आग लग रही है। उन्होंने तुरंत दुकान मालिक और दमकल विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही दुकान मालिक और दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों रुपए का समान जलकर खाक हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी की पास में खडी एक बाइक भी जल कर राख हो गयी। साडी सेंटर संचालक ताराचंद ने बताया कि लगभग 20 लाख का माल जल कर राख हो गया। वहीं पुलिस आग लगने का कारण विद्युत शॉट सर्किट मान रही है।

Related Articles

Leave a Comment