आगरा। बिजली का ठेका नहीं दिया तो ठेकेदार इतना नाराज हो गया कि उसने कॉलोनाइजर को उसी के घर में बंधक बनाया और फिर कॉलोनाइजर के साथ-साथ बेटे और बेटी की भी पिटाई कर दी। कॉलोनाइजर के साथ हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी उपलब्ध कराकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के डिफेंस स्टेट फेज वन का है। कॉलोनाइजर उमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने हाल ही में ग्रीन सिटी कॉलोनी का निर्माण कराया था जिसमें बिजली के कार्य का ठेका थाना ताजगंज के राजरई गांव निवासी राकेश को दिया था लेकिन राकेश का काम उसे कॉलोनी वासियों को पसंद नहीं आया था जिस पर उन्होंने दूसरी कॉलोनी का कार्य दूसरे बिजली ठेकेदार को दे दिया। इस बात से बिजली ठेकेदार राकेश उनसे रंजिश करने लगा वह अपने 10 से 15 साथियों के साथ घर पर आ धमका। जब वह घर पर नहीं थे उन्होंने बेटे से जबरदस्ती फोन कर कर मुझे बुलवाया और फिर मेरे ही घर आते ही मेरे साथ मारपीट करते हुए बंधक बनाया।
पीड़ित ने बताया कि इस घटना को देखकर बेटा उन्हें बचाने आया तो आरोपियों ने बेटे को भी जमकर पीटा और उसका गला दबा कर जान से मारने की कोशिश की। बेटी भी चिल्लाते हुए हमें बचाने आई तो बेटी के बाल पड़कर उसके साथ मारपीट कर दी।
थाना सदर प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर हत्या का प्रयास मारपीट और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की धर पकड़ की जा रही है।