Home » अवैध वसूली न देने पर दो सिपाही माफियाओं पर फायरिंग कर हुए फ़रार

अवैध वसूली न देने पर दो सिपाही माफियाओं पर फायरिंग कर हुए फ़रार

by admin

फतेहाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तमाम कोशिशों के बावजूद भी अवैध बालू खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की अभिरक्षा में यह गोरखधंधा जोरों पर धड़ल्ले से चल रहा है लेकिन इन खनन माफिया द्वारा पुलिस को अवैध खनन का सुविधा शुल्क न देना महंगा पड़ गया। खनन माफिया और पुलिस दरोगाओं के बीच सुविधा शुल्क को लेकर गाली गलौज हुई। इससे गुस्साए पुलिस कर्मियों ने खनन माफिया के ऊपर फायरिंग कर दी। जिससे खनन माफिया बाल बाल बच गया।

मामला लगभग दोपहर दो बजे का है। अवैध खनन में लगा जितेन्द्र कुमार पुत्र हाकिम सिंह निवासी सारंगपुर फतेहाबाद अपने टैक्टर को लेकर कुतुकपुर गोला की तरफ जा रहा था। जैसे ही गांव कुतुकपुर गोला के पास पहुंचा तभी कुतुकपुर गोला की तरफ से बाईक पर सवार दो दरोगा आये और जितेन्द्र कुमार से अवैध बालू खनन माफिया से तयशुदा सुविधा शुल्क की मांग करने लगे। इसी बात पर पुलिस दरोगा और खनन माफिया के बीच गाली गलौज होने लगी। इसी बात पर उत्तेजित दरोगा ने सर्विस रिवाल्वर से खनन माफिया के ऊपर फायरिंग कर दी। फायरिंग होते देख खनन माफिया ने टैक्टर को मोड दिया। जिससे फायर टैक्टर के पहिया में जाकर लगा।और टैक्टर का पहिया बर्स्ट हो गया।

फायरिंग कर दोनों दरोगा बाईक को लेकर भाग खडे हुऐ। फायरिंग की सूचना पर क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सागर, प्रभारी थानाध्यक्ष केपी सिंह मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पीड़ित ने बताया कि दो दरोगा बाईक संख्या 0774 पर आये थे। दोनों के नाम सन्तोष और हाकिम सिंह की वर्दी पर नाम अंकित थे। फायरिंग करने का कारण पूछने पर जितेंद्र कुमार ने अनभिज्ञा जता दी क्योकि जितेंद्र अवैध बालू खनन के कार्य में संलिप्त है।

Related Articles

Leave a Comment