Home » हाथरस की दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

हाथरस की दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

by admin

आगरा। हाथरस में पिछले दिनों एक वाल्मिक समाज की युवती के साथ हुई हैवानियत के बाद नई दिल्ली के अस्पताल में मंगलवार को हुई मौत के बाद वाल्मिक समाज और विपक्षियों में भारी आक्रोश है। फतेहाबाद में वाल्मिक समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। गांधी चौक से अंबेडकर चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया और हत्यारोपियों को कड़ी सजा दिलवाए जाने की मांग की।

फतेहाबाद में वाल्मीकि समाज ने कैंडल मार्च निकालकर न्याय की गुहार लगाई है, साथ ही आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाने की मांग भी की है। कैंडल मार्च का नेतृत्व समाजसेवी ऋषि वाल्मीकि ने किया। फतेहाबाद के वाल्मीकि बस्ती में समाज के युवाओं ने एकत्रित होकर हाथरस की बिटिया से हुए दुष्कर्म व हैवानियत पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

इस दौरान समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व चेयरमैन शैलेश यादव, जिला सचिव नीरज चक, अनुज प्रताप यादव, आर्यन गुप्ता, वाल्मीकि समाज से ऋषि वाल्मीकि, प्रदीप वाल्मिक, अमित वाल्मिक, बंटी अजीत, राहुल कुमार, चांद कुमार जितेंद्र सिंह, लखन कुमार रिंकू, गोपाल, राहुल, रोशन आदि मौजूद रहे।

Related Articles