Home » हाथरस की घटना से मथुरा में भी उबाल, कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकालकर योगी सरकार को कोसा

हाथरस की घटना से मथुरा में भी उबाल, कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकालकर योगी सरकार को कोसा

by admin

मथुरा। हाथरस जनपद में हैवानियत का शिकार हुई बेटी की दर्दनाक मौत से लोगों में भारी गुस्सा है। राजनैतिक दल भी अब एक स्वर में दरिंदो को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को पीड़िता की मौत की सूचना मिलते ही कृष्ण की नगरी के निवासी भी ग़मगीन होने के साथ आक्रोशित हो उठे। जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिला अल्पसंख्यक विभाग, जिला युवा कांग्रेस द्वारा हाथरस की दलित बेटी के साथ हुई निर्मम घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च के दौरान सभी लोगों की आंखे नम थी।

जिला अध्यक्ष कांग्रेस दीपक चौधरी ने कहा कि दिल्ली के निर्भया कांड के बाद युवती बालिका घर के बाहर निकलने से डरने लगी थी। जैसे तेसे सब कुछ सामान्य हुआ था लेकिन हाथरस की बेटी के साथ हुई दरिंदगी ने एक बार फिर आधी आबादी के दिल में भय भर दिया है। आधी आबादी की सुरक्षा को लेकर सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे।

कांग्रेसियों ने भूतेश्वर चौराहे से कृष्णा नगर चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में दीपक चौधरी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, चौधरी शहाबुद्दीन ट्रॉली वाले जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग, विक्रम वाल्मीकि योगेश त्रिपाठी, राहुल अरोरा, प्रवीण भास्कर, बंटी सिद्धकी, हाजी अब्बू सलाउद्दीन, रहीस भाई, इकबाल कुरैशी, नन्हे खान, रियाज खान आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष यतेंद मुकद्दम व महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश पंडित के नेतृत्व में विकाश बाजार से होली गेट तक कैंडल मार्च निकाला गया। होली गेट चौराहे पर युवाओं ने नारे लगाते हुए कहा कि ‘मनीषा हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है।’

युवा जिलाध्यक्ष यतेंद मुकद्दम ने कहा कि आज बलात्कार पीड़िता ने जब दम तोड़ा तो आखों में आक्रोश और आंसू थे। उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बलात्कार की घटनाएं आम जनता में रोष उत्पन्न कर रही है। इस घटना में दोषियों को तुरंत फाँसी होनी चाहिए। महानगर अध्यक्ष उमेश पंडित ने भी दोषियों की तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि हर कांग्रेस का कार्यकता पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।

Related Articles