Home » ट्रेन की टक्कर से घायल हुआ लकड़बग्घा, वाइल्डलाइफ एसओएस अस्पताल में चल रहा उपचार

ट्रेन की टक्कर से घायल हुआ लकड़बग्घा, वाइल्डलाइफ एसओएस अस्पताल में चल रहा उपचार

by admin
Hyena injured in train collision, treatment underway at Wildlife SOS Hospital

आगरा के फतेहाबाद स्थित गढ़ी दरियाब गाँव में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से एक मादा लकड़बग्घा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने रेस्क्यू किया। लकड़बग्घे की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट है और वर्तमान में वह उपचार प्राप्त कर रही है।

फतेहाबाद रेलवे स्टेशन से महज कुछ मीटर की दूरी पर तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से एक मादा लकड़बग्घा गंभीर रूप से घायल हो गई। रेलवे की पटरि के पास बेहोश अवस्था में पड़े जानवर को देखकर, एक चिंतित राहगीर ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिन्होंने तत्काल हेल्पलाइन (+ 91-9917109666) पर वाइल्डलाइफ एसओएस से चिकित्सकीय सहायता मांगी।

एनजीओ की दो सदस्यीय टीम स्थान पर पहुंची, जो एम्बुलेंस, बचाव उपकरण और विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए पिंजरे से लैस थी। टीम सावधानीपूर्वक लकड़बग्घे को एम्बुलेंस में तत्काल चिकित्सकिय सहायता के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस के अस्पताल ले आई। टक्कर का प्रभाव इतना अधिक था कि जानवर की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई हैं और शरीर पर कई घाव भी है। 5 साल की अनुमानित उम्र वाली लकड़बग्घे की हालत गंभीर है।

वाइल्डलाइफ एसओएस की पशु चिकित्सा सेवाओं के उप-निदेशक डॉ. इलयाराजा ने कहा, “हमें लकड़बग्घे को अस्पताल तक लाने एवं इलाज करने में अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ी क्योंकि उसकी चोटें काफी गंभीर हैं। विस्तृत एक्स-रे परीक्षण से रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट का पता चला और उसके सिर और कान पर भी गहरे घाव है। हम जानवर का इलाज करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन, उसकी हालत अभी नाज़ुक बनी हुई है। ”

भारत में हर साल सैकड़ों जानवर जैसे नीलगाय, लकड़बग्घा, गीदड़, तेंदुए, और हाथी सड़क या ट्रेन दुर्घटनाओं के कारण अपनी जान गवाते हैं। यदि आपको किसी भी प्रकार का ऐसा जंगली जानवर दिखे जो घायल हो या जिसे उपचार की ज़रुरत हो, तो कृपया वाइल्डलाइफ एसओएस को उनके हेल्पलाइन नंबर (+ 91-9917109666) पर इसकी सूचना दें।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles