Home » बस में हाईटेंशन लाइन का करेंट दौड़ा, एक की मौत, कई घायल

बस में हाईटेंशन लाइन का करेंट दौड़ा, एक की मौत, कई घायल

by admin
Current of high-tension line ran in bus, one killed, many injured

Mathura. होली के उल्लास में जब श्रद्धालु सराबोर थे उस समय एक हादसे ने उल्लास को चीखपुकार में बदल दिया। घटना मांट क्षेत्र की है। कस्बा मांट के डांगौली तिराहे पर खड़ी बस में हाईटेशन लाइन का करंट आने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई तो लगभग आधा दर्जन लोग झुलस गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बनी है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे हुए श्रद्धालुओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

गुरुवार को रंगभरनी एकादशी पर वृंदावन से परिक्रमा कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस में डांगौली तिराहे पर खड़ी थी। बस के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। है। इसी दौरान बस की छत पर बैठे कुछ लोग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए।
इस दौरान गोल्डी नाम के युवक की मौत हो गयी।

इस घटना से बस में भी करंट आ गया और बस में बैठीं तारा पत्नी श्रीपाल, दुर्गेश पुत्री ओंकार सिंह, राजवती पत्नी कालीचरण सहित छह से अधिक श्रद्धालु झुलस गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईटेंशन लाइन के करंट से बस से चिंगारी निकली। करंट आने से बस में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि समय रहते बिजली काट दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी मांट में भर्ती कराया। तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसा होने के बाद सीएचसी मांट पर पहुंचे एसडीएम श्याम अवध चौहान ने बताया कि पार्किंग की बजाय बस को सड़क किनारे खड़ा किया गया था, उसके बाद यह हादसा हुआ है। बस में लगभग 20 श्रद्धालु सवार थे। यह बस अलीगढ़ से आई थी।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles