Home » सड़क पर फैलाया 250 लीटर दूध, एसडीएम को दिया ज्ञापन

सड़क पर फैलाया 250 लीटर दूध, एसडीएम को दिया ज्ञापन

by pawan sharma

आगरा के एत्मादपुर तहसील में दूध की रेट कम होने को लेकर दूधियों का पारा चरमरा गया है। इसे लेकर क्षेत्र के सभी दूधियों ने एक बैठक की फिर उपजिलाधकारी एतमादपुर रजनेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।

दूधियों ने अपना दुखड़ा एसडीएम के सामने अपना रोया और कहा कि रेट कम होने से हमे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और ऐसा ही रहा तो हमारा परिवार सड़क पर आ जायेगा। साथ ही चेतावनी दी कि आज से हम दूध की बिक्री और खरीद दोनों बन्द कर हड़ताल पर हैं। इस दौरान अगर कोई दूधिया दूध ले जाता हुआ पकड़ा जाएगा तो उसका दूध जब्त कर लिया जायेगा और उसकी भरपाई का वह स्वयं जिम्मेदार होगा।।

इधर बरहन में एक दूधिया मैक्स वहां में अपना दूध टंकियों के जरिये ले जा रहा था तो हड़ताली दूधियों को इसकी भनक लग गयी और रास्ते मे गाड़ी को रुकवाकर करीब 250 लीटर दूध सड़क पर फैला दिया। इसकी जानकारी होने पर बरहन पुलिस ने दूधिये को पकड़कर थाने में बैठा लिया। साथी की गिरफ्तारी की बात सुनकर सभी हड़ताली दूधिए थाना बरहन पहुँचे।

एतमादपुर से पवन शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Comment