Home » जीआरपी को हाथ लगी बड़ी सफलता, विदेशी करेंसी के साथ दो शातिर गिरफ्तार

जीआरपी को हाथ लगी बड़ी सफलता, विदेशी करेंसी के साथ दो शातिर गिरफ्तार

by pawan sharma

आगरा कैंट जीआरपी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जीआरपी कैंट ने आगरा मथुरा धौलपुर ग्वालियर झांसी तक के यात्रियों से लूटपाट चोरी करने वाला एक शातिर गिरोह के दो लोगो को आगरा झांसी रेलवे ट्रैक की ओर बनी कोठरी से पकड़ा है। जो ट्रैन में आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इन शातिर चोरो से जीआरपी ने चोरी के मोबाइल, बांग्लादेश की करेंसी, और सोने चांदी के आभूषण बरामद किए है। जीआरपी ने दोनों शातिर चोरो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

जीआरपी इंस्पेक्टर कृपा शंकर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त मोहित और रवि शातिर चोर है जो चलती ट्रेनों में रेल यात्रियों सामान को चुरा लेते थे और यात्री के विरोध करने पर चाकू दिखाकर धमका कर फरार हो जाते थे। इतना ही नही दोनो शातिर चोर ट्रेनों के बीच में बनी कपलिंग से चलती ट्रेन से नीचे उतर जाया करते थे। मोहित पर मथुरा आगरा झांसी में पहले से 14 मुकदमे चल रहे हैं और गैंगस्टर की कार्यवाही भी हो चुकी है मोहित बेहद शातिर अपराधी है उस पर हत्या का भी एक मुकदमा दर्ज है। आगरा कैंट जीआरपी पुलिस इसको एक बड़ी कामयाबी मानकर चल रही है क्योकि मोहित के पास से बांग्लादेश की मुद्रा भी बरामद हुई है।

पकड़े गए दोनो अभियुक्तो से एक चाकू, स्मार्ट मोबाइल फोन, 12200 नगदी सोने के आभूषण और बांग्लादेश की मुद्रा बरामद की है।

आगरा कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर कृपा शंकर का कहना है कि इस गिरोह की काफी समय से तलाश चल रही थी। अभियुक्त मोहित और रवि को पकड़े के लिए मथुरा जीआरपी,सोग टीम और जीआरपी कैंट लगी थी। फिलहाल इंस्पेक्टर का कहना है कि अभियुक्त मोहित से बांग्लादेश की मुद्रा मिली है इसलिए उसके जांच पड़ताल की जा रही है जिससे मोहित के बांग्लादेश के कनेक्शन पता चल सके।

Related Articles

Leave a Comment