Home » ट्रक की चपेट में आने से स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

ट्रक की चपेट में आने से स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

by admin
School student seriously injured after being hit by truck, admitted to hospital

आगरा जनपद के थाना कस्बा बाह क्षेत्र के अंतर्गत बाजार के रोडवेज बस स्टैंड के सामने ट्रक ने गुजरते समय सड़क किनारे स्कूल जा रहे छात्र को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार सूरज पुत्र नीटू यादव उम्र करीब 15 वर्ष निवासी मोहल्ला गली गोपाल थाना कस्बा बाह क्षेत्र के बीपीएस स्कूल में 10वी कक्षा का छात्र है। सोमवार को सुबह छात्र पैदल अपने स्कूल जा रहा था तभी कस्बा बाजार में सरकारी रोडवेज बस स्टैंड के सामने मार्ग पर गुजर रहे ट्रक ने छात्र को टक्कर मार दी। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से छात्र को सीएचसी केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने किशोर छात्र को गंभीर अवस्था में एंबुलेंस द्वारा हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया। जहां छात्र का इलाज जारी बताया गया है। टक्कर मारकर भागने‌ वाले ट्रक को कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस ने आगरा बाह मार्ग पर भदरौली के पास से पकड़ लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles