Home » 5 बच्चों की जान बचाकर अपनी जान गंवाने वाले आमीन को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार देने की उठी मांग

5 बच्चों की जान बचाकर अपनी जान गंवाने वाले आमीन को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार देने की उठी मांग

by admin

आगरा। थाना क्षेत्र बरहन के गांव गढ़ी बाजरा में शुक्रवार को तालाब में डूबते 5 बच्चों की जान बचाने में अपनी जान गवाने वाले आमीन को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार दिलाने की मांग सपा नेता दिनेश यादव ने उठाई। दिनेश यादव मृतक आमीन के परिवारीजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान सांत्वना देते हुए उन्होंने मृतक आमीन के परिजनों को 10 हज़ार की आर्थिक सहायता प्रदान की।

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को तालाब में डूब रहे 5 बच्चों को बचाने के चक्कर में आमीन तालाब में कूद गया था। उसने 5 बच्चों की जान को बचा लिया था लेकिन खुद तालाब में डूबकर अपनी जान गंवा दी थी। तालाब में डूबकर अपनी जान गंवाने वाले आमीन के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनके सर से पिता का साया बहुत कम उम्र में उठ गया है। आमीन की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। हालांकि प्रशासन की ओर से आमीन के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा देने की घोषणा की गई है लेकिन मृतक आमीन के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए युवा सपा नेता दिनेश यादव सोमवार को बरहन के गांव गढ़ी बाजरा पहुंचे और मृतक की पत्नी को बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

युवा सपा दिनेश यादव ने कहा कि आमीन ने 5 बच्चों को बचाकर अपनी जान को गंवाया है जिसके लिए वह शासन से मृतक के परिजनों को 20 लाख रूपए का मुआवजा और मृतक को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार देने की सरकार से मांग करते हैं। इस संबंध में 1 अगस्त को तहसील एत्मादपुर में उप जिलाधिकारी एत्मादपुर को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके साथ ही सपा नेता ने कहा कि प्रदेश में जब सपा की सरकार आएगी तो उक्त मामले से सरकार को अवगत करा मृतक के परिजनों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। मृतक को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार की मांग रविवार को मृतक के घर पहुंचे पूर्व बसपा विधायक धर्मपाल सिंह ने भी उठाई।

Related Articles

Leave a Comment