Home » Agra Metro : फतेहाबाद रोड स्थित अग्रसेन चौक तिराहे से एलिवेटेड मेट्रो के लिए बनेंगे दो ट्रैक

Agra Metro : फतेहाबाद रोड स्थित अग्रसेन चौक तिराहे से एलिवेटेड मेट्रो के लिए बनेंगे दो ट्रैक

by admin
See, the look of 'Make in India' Agra Metro, CM Yogi unveils prototype train of Metro

आगरा। फतेहाबाद रोड पर मेट्रो प्रोजेक्ट का तेजी से काम चल रहा है। फतेहाबाद रोड स्थित अग्रसेन चौक तिराहे से एलिवेटेड मेट्रो के लिए दो लाइन बनेगी जिसमें से एक लाइन माल रोड होते हुए पीएसी मैदान में तैयार हो रही टीमों के लिए जाएगी जबकि दूसरी लाइन होटल हावर्ड प्लाजा के सामने से होती हुई पुरानी मंडी चौराहे की तरफ जाएगी इसके बाद पुरानी मंडी स्थित सहारा गार्डन में अंडरग्राउंड मेट्रो का ताज महल स्टेशन प्रस्तावित है।

आगरा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने बताया कि दोनों नई लाइनों के लिए बैरिकेडिंग पूरी हो गई है। मेट्रो एलिवेटेड स्टेशन के लिए पाइल खुदाई शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद रोड स्टेशन से डिपो के लिए मेट्रो मुड़ेगी। यहां पेट्रोल पंप के पास किनारे पर स्टेशन की बिल्डिंग बनाई जाएगी। लगभग दिसंबर के अंत में पूरा काम हो जाएगा।

फतेहाबाद रोड पर ताज पूर्वी गेट और बसई स्टेशन पर प्लेटफार्म की लेवलिंग का काम पूरा हो चुका है। बसई स्टेशन के प्लेटफार्म पर यू गर्डर रखा जा चुका है। यहां से ताजमहल बेहद खूबसूरत और साफ नजर आ रहा है

Related Articles