Home » असलाह लहराकर यूपी की रंगबाजी दिखा रही थी महिला पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने के बाद हुई लाइन हाज़िर

असलाह लहराकर यूपी की रंगबाजी दिखा रही थी महिला पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने के बाद हुई लाइन हाज़िर

by admin
Priyanka Mishra wrote this message after resigning from the post of constable, 'will not work in the song album', definitely read

आगरा के एमएम गेट थाने में तैनात महिला आरक्षी प्रियंका मिश्रा का कमर पर असलहा लगाकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला आरक्षी प्रियंका मिश्रा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताते चलें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला आरक्षी का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ था। आगरा के एमएम गेट थाने में तैनात महिला आरक्षी प्रियंका मिश्रा ने कमर पर असलहा लगाकर एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी आगरा मुनिराज ने घटना की जांच सीओ कोतवाली को सौंपी थी।

21 सेकंड के इस वीडियो में महिला आरक्षी कमर पर असलहा लगाकर नजर आ रही थी। सीओ कोतवाली की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में महिला आरक्षी प्रियंका मिश्रा की इस हरकत को अनुशासनहीनता माना गया है। जिसके चलते एसएसपी आगरा मुनिराज ने महिला आरक्षित प्रियंका मिश्रा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। मजेदार बात यह है कि आज महिला आरक्षी प्रियंका मिश्रा का जन्मदिन है और यह कार्रवाई हो जाने के बाद प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जन्मदिन की बधाई देने वाले दोस्तों और फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा कि ‘आज मुझे अपने जन्मदिन का खास तोहफा मिल गया है।’

पिछले 24 घंटे के अंदर अब तक बारह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। जिसमे ग्यारह पुलिसकर्मी सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता इलाके में ग्यारह लाख की लूट में लाइन हाजिर हुए हैं तो वहीं एक महिला पुलिसकर्मी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर अनुशासनहीनता के मामले में लाइन हाजिर की गई है।

Related Articles