आगरा। शासन स्तर से मंजूरी मिलने के बाद आगरा कमिश्नरी जोन के सर्किल में बदलाव किया गया है। जिसमें मुख्यतः सिटी, पूर्वी और पश्चिमी जोन के एसीपी के जोन में बदलाव किया गया है। पुलिसिंग में सुधार और लोगों को सहुलिहत मिले इसलिए ये सर्किल बदले गए हैं।
सिटी जोन में एसीपी कोतवाली को अब थाना कोतवाली, एमएम गेट, नाई की मंडी, मंटोला दिया गया। छत्ता एसीपी अब थाना छत्ता, ट्रांसयमुना, एत्मादौला, कमला नगर की कमान संभालेंगे। वहीं हरीपर्वत एसीपी को थाना हरीपर्वत, सिकंदरा, न्यू आगरा और साइबर थाना तथा सदर एसीपी को थाना सदर, रकाबगंज और महिला थाना दिया गया है। ताज सुरक्षा एसीपी अब थाना पर्यटन, ताज सुरक्षा, थाना ताजगंज देखेंगे।
पूर्वी जोन में फतेहाबाद एसीपी को थाना फतेहाबाद, बमरौली कटारा, डौकी की कमान दी है। बाह एसीपी को थाना बाह, जैतपुर, चित्राहट, खेड़ा राठौर की एवं पिनाहट एसीपी को थाना पिनाहट, बसई अरेला और पिढ़ौरा और बसौनी एसीपी को थाना बसौनी, शमसाबाद, मनसुखपुरा, निबोह्रा और थाना इरादतनगर की दी जिम्मेदारी दी गयी है।
पश्चिमी जोन में अछनेरा एसीपी को थाना अछनेरा, फतेहपुर सीकरी, किरावली जबकि सैंया एसीपी को थाना सैंया, कागारौल, मलपुरा की जिम्मेदारी दी गयी है।