Home » रेलवे की भूमि पर बने मंदिर-मस्जिद को फिर थमाए नोटिस, 7 दिन का अल्टीमेटम

रेलवे की भूमि पर बने मंदिर-मस्जिद को फिर थमाए नोटिस, 7 दिन का अल्टीमेटम

by admin

Agra. रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से बने मंदिर और मस्जिदों को हटाए जाने को लेकर एक बार फिर रेलवे ने कवायद शुरू कर दी है। आगरा रेल मंडल की ओर से ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है। आगरा कैंट स्टेशन रोड नॉर्थ रेलवे कॉलोनी स्थित प्राचीन मंदिर को तोड़ने के लिए रेलवे ने मंदिर के पुजारी को नोटिस थमाया है जिससे जनता में भारी आक्रोश है। लोग रेलवे की इस कार्यवाही को गलत बता रहे है।

रेलवे ने 7 दिन का दिया अल्टीमेटम

आगरा रेल मंडल की ओर से मंदिर के पुजारी को नोटिस थमाया है और 7 दिन का समय दिया है। रेलवे अधिकारियों ने इस नोटिस के माध्यम से मंदिर के पुजारी से कहा है कि वह 7 दिन के अंदर इस मंदिर को खाली कर दें क्योंकि यह रेलवे की संपत्ति है।

मंदिर के पुजारी और आसपास के लोगों का कहना है कि आगरा रेल मंडल ने पहली बार इस मंदिर को नोटिस जारी किया है। यह कार्यवाही ऐसे व्यक्ति की शिकायत पर हुई है जो मंदिर के बगल में बनी दुकान से अवैध वसूली करना चाहता था। लोगों का कहना था कि जिस व्यक्ति ने शिकायत कर इस कार्रवाई को अंजाम दिलवाया है वह दलाल किस्म का व्यक्ति है जो अवैध वसूली का काम करता है। पैसे ना मिले पर इसी तरह की कार्रवाई को अंजाम दिलवा देता है।

सैकड़ों वर्ष पुराना है मंदिर

मंदिर के पुजारी और दुकानदारों का कहना है कि यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है। सर्व समाज के लोग यहां पर आते हैं और पूजा अर्चना करते हैं। मंदिर के बाहर और बगल से बनी दुकानों के किराए से ही मंदिर का रखरखाव किया जाता है और मंदिर संचालित होता है। मंदिर को जो नोटिस दिया गया है इस मामले में वह रेलवे के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे जिससे इस मंदिर को ढहाये जाने से रोका जा सके।

इस संबंध में आगरा डिवीजन की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार नोटिस दिए जा रहे हैं और कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रेलवे की जमीन पर बने अवैध मंदिर को भी नोटिस दिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment