Home » नाला निर्माण न होने पर सड़क पर जनता, समाधि के ऐलान से आगरा प्रशासन में हड़कंप

नाला निर्माण न होने पर सड़क पर जनता, समाधि के ऐलान से आगरा प्रशासन में हड़कंप

by admin
Public on the road due to non-construction of drain, there was a stir in the Agra administration due to the announcement of Samadhi

आगरा। प्रशासन की वादाखिलाफी के बाद एक बार फिर मलपुरा के लोगों में आक्रोश है। मांगे पूरी नहीं होने पर बड़ी संख्या में महिला और पुरुष धरने पर बैठ गए हैं और प्रशासन से आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। वहीं एक किसान नेता द्वारा समाधि लेने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन के लोग मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

आगरा के मलपुरा क्षेत्र में विकास कार्य के न होने पर लोगों में अक्सर गुस्सा देखा जाता है। नाला निर्माण को लेकर पहले भी कई बार धरना दिया जा चुका है, लेकिन प्रशासन वादा करने के बाद विकास कार्य पर ध्यान नहीं देता। जिसको लेकर एक बार फिर लोगों का गुस्सा फूटा है। किसान नेता सावित्री चाहर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द निर्माण पूजन नहीं किया गया तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

सावित्री चाहर के समाधि मामले में नतमस्तक हुआ था प्रशासन

विगत दिनों प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन के दौरान किसान नेता सावित्री चाहर ने जमीन में समाधि ले ली थी, जिसके बाद प्रशासन के हाथ पैर फूल गए थे। मौके पर जाकर सभी मांगों को पूरा करने का वादा किया गया था, लेकिन वादा पूरा न होने के कारण आज फिर एक और किसान नेता प्रेम सिंह चाहर ने समाधि लेने का ऐलान किया है।

Related Articles