Home » मथुरा जिले की सीमाएं सील, ड्रोन से रखी जा रही है निगरानी, भड़काऊ पोस्ट करने पर 4 मुक़दमे दर्ज़

मथुरा जिले की सीमाएं सील, ड्रोन से रखी जा रही है निगरानी, भड़काऊ पोस्ट करने पर 4 मुक़दमे दर्ज़

by admin
The boundaries of Mathura district are being sealed, drones are being monitored, 4 cases registered for posting provocative

आगरा। आज 6 दिसंबर को कुछ हिंदूवादी संगठनों ने श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास मस्जिद की जमीन पर जलाभिषेक करने का ऐलान कर रखा है। इसके चलते मथुरा आज हाई अलर्ट पर है। किसी भी तरह की कोई असामाजिक गतिविधि न हो इसके लिए मथुरा जिले की सीमाएं सील कर दी गई है। प्रवेश के दौरान लोगों की आईडी कार्ड चेक कर उन्हें शहर के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास सभी मार्गों को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

मथुरा 14 सेक्टरों में बांटा गया है। लगभग 50 जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मथुरा पुलिस के अलावा आगरा से भी पुलिस बुलाई गई है। जगह-जगह रैपिड एक्शन फोरर्स, पीएसी और पुलिस के जवान तैनात हैं। मथुरा डीएम नवनीत सिंह और एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

इसी बीच अखिल भारत हिंदू महासभा ने जलाभिषेक कार्यक्रम को मथुरा में करने के बजाय आज दोपहर 12 बजे दिल्ली में करने का फैसला लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी ने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा कि मथुरा प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए हमें यह कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं थी। इसके बाद दिल्ली स्थित मंदिर मार्ग के मुख्य परिसर में दोपहर 12 बजे जलाभिषेक का कार्यक्रम किया जाएगा।

बताते चलें कि अभी तक मथुरा में मंदिर और मस्जिद के बीच चल रहे विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर भी कोई भड़काऊ पोस्ट डाले जा रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए अब तक 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। मथुरा में माहौल लगातार गर्म बना हुआ है।

Related Articles