Home » शमशान घाट पर बैठकर हो रही थी वारदात की प्लानिंग, तभी पहुँची पुलिस और फिर…

शमशान घाट पर बैठकर हो रही थी वारदात की प्लानिंग, तभी पहुँची पुलिस और फिर…

by admin
Sitting at the cremation ground, the incident was being planned only when the police arrived and then?

Agra. शमशान घाट पर बैठकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए इनामी बदमाश एकत्रित होकर प्लानिंग कर रहे थे लेकिन पुलिस ने छापामार कार्यवाही को अंजाम देकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हुई और पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ होने लगी। इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससें वो घायल हो गया तो वही दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और भागते हुए दो और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीन बदमाशों में से दो बदमाश 15-15 हजार के इनामी है।

घटना शनिवार देररात मलपुरा थाना क्षेत्र के सिरौली गांव में बने श्मशान घाट की है। पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश गांव के शमशान घाट पर एकत्रित है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर सीओ अछनेरा महेश कुमार और थाना मलपुरा प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने पुलिस टीम के साथ दबिश दी और बदमाशों पर शिकंजा कसा।

Sitting at the cremation ground, the incident was being planned only when the police arrived and then?

इस कार्यवाही के दौरान एक बदमाश पकड़ा गया जबकि दो भागने में सफल रहे। पुलिस ने पीछा करते हुए रोहता पुल के नीचे छिपे हुए दो बदमाश को घेरने की कोशिश की, लेकिन दोनों पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। पुलिस को पीछा करते देख एक बदमाश ने फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की। इस घटना में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि दूसरे को पकड़ लिया गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि शनिवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश चोरी और लूट के इरादे से सिरौली गांव के पास बने श्मशान में बैठकर अपने और अन्य साथियों का इंतजार कर रहे हैं। इस पर सीओ अछनेरा महेश कुमार और थाना मलपुरा प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने पुलिस टीम के साथ दबिश दी। पकड़े गए आरोपियों में मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी मजनू उर्फ मनोज केवट पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि मुरैना निवासी उत्तम और मलपुरा के नगला माकरोल निवासी धीरज हैं। मजनू और उत्तम पर 15-15 हजार का इनाम भी घोषित है।

एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी के तार, ट्रांसफार्मर और लूट की पांच घटनाओं का माल बरामद हुआ है। दो अदद तमंचे और कारतूस भी मिले हैं।

Related Articles