Home » Agra Breaking : कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत, इतने नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 1132

Agra Breaking : कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत, इतने नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 1132

by admin

आगरा। ताजनगरी में कोरोना संक्रमित के मौत के आंकड़े डराने लगे हैं। आज 20 जून को भी 2 संक्रमित की मौत हो गयी वहीं लगातार दूसरे दिन कोरोना के 8 नए मामले आये हैं। जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1132 पहुंच गया है।

आगरा में शनिवार को 54 साल की युवती को कोरोना पॉजिटिव आने पर भर्ती कराया गया, खून की कमी थी, लिवर की भी समस्या थी, ईलाज़ के दौरान मौत हो गई। 58 साल के आंबेडकर कॉलोनी निवासी मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती कराया गया, उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद मृतकों की संख्या 75 हो गयी है।

शनिवार को 8 नए मामलों में 65 साल के जोगीपाडा शाहगंज निवासी मरीज, सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती 38 साल के मरीज, 60 साल के नगला हवेली निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 19 साल के अस्थायी जेल एमडी जैन के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 36 साल के आवास विकास कॉलोनी निवासी मरीज, 71 साल के गजानन कॉलोनी निवासी मरीज, 81 साल के वेस्ट अर्जुन नगर निवासी मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किया गया, रिपोर्ट पॉजिटिव है। 21 साल के आनंद विहार कॉलोनी निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।

आज 15 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 929 हो चुकी है। अब 128 एक्टिव मरीज हैं। अभी तक आगरा में 18559 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 70 है जिसमें 47 जोन शहरी इलाकों में और 23 जोन ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

Related Articles