Home » ताजमहल देखने आया अर्जेंटीना पर्यटक निकला कोरोना संक्रमित, मोबाइल नंबर फ़र्ज़ी होने पर नहीं हुआ संपर्क

ताजमहल देखने आया अर्जेंटीना पर्यटक निकला कोरोना संक्रमित, मोबाइल नंबर फ़र्ज़ी होने पर नहीं हुआ संपर्क

by admin
'ADA is doing open loot in the name of Taj Mahal ticket, a case should be registered against them'

Agra. आगरा स्वास्थ्य विभाग में इस समय हड़कंप मचा हुआ है। ताजमहल का दीदार करने आया अर्जेंटीना का एक पर्यटक कोरोना संक्रमित निकला है। ताजमहल पर उसका RT-PCR सैम्पल लिया गया था जो अब पॉजिटिव निकला है।

पर्यटक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग उससे संपर्क करने में जुट गया है लेकिन उससे संपर्क नही हो पा रहा है। उसका मोबाइल फोन स्विच आ रहा है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग उसकी डिटेल के आधार पर दूतावास से संपर्क कर रहा है। जिससे उसके संपर्क में आये लोगों की भी स्क्रीनिग कराई जा सके। सीएमओ ने सभी होटल प्रबंधकों से पर्यटकों के रुकने और लोगों के संपर्क की जानकारी देने को कहा है।

इस मामले में सीएमओ आगरा के कहना है कि जिस पर्यटक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह 26 दिसंबर को आगरा ताजमहल घूमने आया था। ताजमहल पर उसकी आरटीपीसीआर जांच की गई थी। आज उसका सैम्पल की जाँच पॉजिटिव आई है। पर्यटक अर्जेंटीना का है। उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है।

मोबाइल नंबर निकला फ़र्ज़ी

पर्यटक ने कोरोना सैंपल लेते समय जो कॉन्टैक्ट नंबर लिखाया था, वो बंद जा रहा था। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यटक ने मोबाइल नंबर दर्ज कराया था, वो फर्जी निकला है। नंबर पंजाब का निकला है। पर्यटक का अभी तक पता नहीं चल सका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ताजमहल व एयरपोर्ट के सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। 

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment