Home » जिला अस्पताल में बिना मास्क के मरीज, तीमारदार और चिकित्सीय स्टाफ देखकर नाराज हुए एमएलसी विजय शिवहरे, लगाई फटकार

जिला अस्पताल में बिना मास्क के मरीज, तीमारदार और चिकित्सीय स्टाफ देखकर नाराज हुए एमएलसी विजय शिवहरे, लगाई फटकार

by admin

Agra. कोविड-19 के नए वेरिएंट ने दुनिया में एक बार फिर कोहराम मचा दिया है। कोरोना को लेकर भारत सरकार ने पूरे देश को हाई एलर्ट मोड पर कर दिया है तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार इस ओर सक्रिय नजर आ रही है। प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोविड से संबंधित उपकरणों और व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। आगरा के जिला अस्पताल में कोरोना की संभावित चौथी लहर से निपटने के क्या इंतजाम है, इसको जांचने और परखने के लिए एमएलसी विजय शिवहरे जिला अस्पताल पहुंचे। यहां पर उन्होंने सीएमएस एके अग्रवाल और अन्य चिकित्सकों के साथ कोविड-19 की व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया।

एमएलसी विजय शिवहरे कोविड वार्ड पहुँचे। यहाँ पर उन्होंने सीएमएस एके अग्रवाल के साथ कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। कोविड वार्ड में बेड की संख्या और वेंटिलेटर की जानकरी ली। सीएमएस एके अग्रवाल ने बताया कि कोविड वार्ड में 20 बेड है और सभी पर वेंटिलेटर लगा हुआ है। इस वार्ड में एक साथ गंभीर 20 मरीजों को रखा जा सकता है तो वहीं दूसरे वार्ड में भी बेडो का इंतजाम किया गया है। जहाँ कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने पर मरीजों को वहाँ भी शिफ्ट कर इलाज शुरू किया जा सकता है। एमएलसी विजय शिवहरे ने वेंटिलेटर को चेक करने के लिए उन्हें ऑन कराया और उसके फंक्शन को भी देखा कि वह काम कर रहे हैं या नहीं।

एमएलसी विजय शिवहरे ने ऑक्सीजन की उपलब्धता जांचने के लिए ऑक्सीजन प्लांट को भी चेक किया, साथ ही इस ऑक्सीजन प्लांट से कितनी ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है और गंभीर अवस्था होने पर ऑक्सीजन के और क्या इंतजाम है इसकी भी जानकारी ली।

नाराज़ हुए एमएलसी विजय शिवहरे

निरीक्षण करने से पहले उन्होंने जिला अस्पताल में मरीजों तीमारदारों, चिकित्सीय स्टाफ और चिकित्सकों को बिना मास्क के देखा। यह देखकर एमएलसी विजय शिवहरे ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं डिप्टी सीएमएस को मौके पर ही फटकार लगाई। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी स्थिति में अस्पताल परिसर में बगैर मास्क के किसी को प्रवेश न दिया जाए। इसे सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है। अगर यही स्थिति बनी रही तो कैसे हम सभी कोरोना संक्रमण पर काबू पा सकेंगे?

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment