Home » आगरा में आज भी बढ़े कोरोना के आंकड़ें, 50 के करीब पहुंचे मामले

आगरा में आज भी बढ़े कोरोना के आंकड़ें, 50 के करीब पहुंचे मामले

by admin
Corona figures increased even today in Agra, cases reached near 50

Agra. अनलॉक होने के बाद कोरोना संक्रमण के बढते आंकड़े प्रतिदिन लोगों को डरा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में जिस तेजी के साथ आंकड़े बढ़ रहे हैं उससे स्थानीय प्रशासन के हाथपांव फुला दिए हैं। शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट जारी की। ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर आगरा में कोरोना संक्रमण के 44 मामले आये है जबकि 1 मौत हुई है। आगरा में बीते 24 घंटे के अंदर 19 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ्य होकर घर गए हैं।

जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए आकड़ो के अनुसार जिले में अब तक 25671 कोरोना मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 24990 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर आगरा में रिकॉर्ड 9457 लोगों की जांच की गई है। आगरा में अब तक 982604 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है, वहीं मरने वालों की संख्या अब तक कोरोना से 425 तक पहुंच गई है। आगरा में रिकवरी प्रतिशत इस समय 97.35 है। आगरा में अब केवल 256 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है।

लगातार बढ़ रहे आकड़ो के चलते जिला प्रशासन लगातार लोगों से मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन करने की अपील कर रहा है लेकिन अनलॉक होने के बाद बाजारों में जो भीड़ नजर आ रही है उसने एक बार फिर प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।

Related Articles