Home » बाइक चोरी कर काटकर बेच दिया करता था रामू, ऐसे आया पकड़ में

बाइक चोरी कर काटकर बेच दिया करता था रामू, ऐसे आया पकड़ में

by pawan sharma

आगरा। पिछले काफी समय से डीआरएम कार्यालय की पार्किंग से रेल कर्मचारी की चोरी हो रही मोटर साइकिल ने रेलवे अधिकारियों के होश उड़ा रखे थे लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की नींद उड़ाने वाला यह चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने बाइक चोर रामू को ताजगंज थाना क्षेत्र के नगला टीन से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाइक चोर रामू से चोरी की गयी बाइक के बारे में जांच पड़ताल की तो पता चला कि बाइक को रामू ने कटवाकर बेच दिया था।

पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों रामू ने जब बाइक चुराई थी तो उसकी तस्वीर सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गयी थी जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर रामू को पकड़ लिया और क़ानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

पिछले दिन डीआरएम कार्यालय की पार्किंग से रेल कर्मचारी डिसूजा की बाइक को रामू ने शातिराना अंदाज से बाइक को चोरी किया था और उसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी। रामू मध्य प्रदेश के सागर का रहने वाला है जो इस समाज ताजगंज थाना क्षेत्र के नगला टीन में रह रहा है। बाइक चोर रामू से चोरी की कटी हुई बाइक बरामद हुई है।

Related Articles

Leave a Comment