Home » एफ़पीएआई ने युवाओं को शारीरिक बदलाव और परिवार नियोजन के प्रति किया जागरूक

एफ़पीएआई ने युवाओं को शारीरिक बदलाव और परिवार नियोजन के प्रति किया जागरूक

by admin

आगरा। पिछले एक सप्ताह से एफपीएआई आगरा ब्रांच की ओर से यौन और प्रजनन स्वास्थ्य विषय पर युवा वर्ग के साथ चल रहे स्वास्थ्य चर्चा कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सियाराम शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिन्होंने युवा वर्ग को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और परिवार नियोजन से संबंधित पूरी जानकारी दी।

संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि एक हफ्ते तक चले इस स्वास्थ्य चर्चा कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। संस्था से जुड़े चिकित्सक और संस्था के पदाधिकारियों ने 14 साल की उम्र में प्रवेश करने के दौरान छात्र छात्राओं के शरीर के होने वाले बदलाव को उनके सामने रखा और योन से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई। इस दौरान छात्र छात्राओं ने भी सुरक्षित सेक्स और प्रजनन के दौरान होने वाली समस्याओ पर खुलकर वार्ता की और अपनी जिज्ञासाओं को सामने रखकर उनका समाधन भी प्राप्त किया। इस बीच छात्र छात्राओं ने यौन एवं प्रजनन से संबंधित शिक्षा स्कूल स्तर पर दिए जाने पर जोर दिया।

युवा वर्ग का कहना था कि आजकल नाबालिग उम्र में ही संबंध स्थापित होने लगे है इसलिए अगर छोटी उम्र में ही सेक्स से संबंधित जानकारी होगी तो बच्चे ऐसी गलती करने से बच सकेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एफपीएआई आगरा ब्रांच के डॉ अरुण तिवारी का कहना है कि आज बढ़ती बेरोजगारी व अन्य समस्याओं का मुख्य कारण बढती जनसंख्या है जिसे नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। इतना ही नही स्वास्थ्य व यौन से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए स्कूलिंग से ही इन विषयों पर भी बच्चों को शिक्षित बनाना चाहिए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोर्डिनेटर डॉ सगुना शर्मा व सुपरवाइजर दीनबंधु का सराहनीय योगदान रहा जिसके लिए एफपीएआई संस्था के अध्यक्ष ने उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Comment