आगरा। रेलवे विभाग पर कोहरे की जो मार लगातार पड़ रही है वो थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरूवार सुबह का हाल तो सबसे अधिक बुरा था। आगरा कैन्ट स्टेशन कोहरे के चपेट मे था तो ट्रैक पर विजिबिलिटी ना के बराबर थी, जिसके कारण ट्रेनों के लेट होने का दस्तूर जारी था। एक्सप्रेस ट्रेन हो या फिर सुपर फास्ट ट्रेन। घने कोहरे के कारण सारी ट्रेने कछुए की चाल चलती हुई नजर आ रही है। जिसके कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे के कारण आगरा स्टेशन से गुजरने वाली अप एंड डाउन की सारी ट्रेनें घंटों देरी से स्टेशन पर पहुंच रही हैं। जिसके कारण रेल यात्रियों को कड़ाके की सर्दी में प्लेटफार्म पर ही समय गुजारना पड़ रहा है।
आपको बताते चलें कि घने कोहरे के कारण बुधवार की रात और गुरूवार सुबह विजिबिलिटी काफी कम रही, जिससे ट्रेन के ड्राइवर को गाड़ी चलाने में खासा मशक्कत करनी पड़ रही है। इस घने कोहरे के कारण रेलवे विभाग को कई ट्रेनों को प्रतिदिन निरस्त भी करना पड़ रहा है जिससे अधिक दूरी की ट्रेन अपने गंतव्य तक समय से पहुंच सके। रविवार को आगरा स्टेशन पर पहुंची मून ब्रेकिंग की टीम ने यात्रियों से भी खास वार्ता की। यात्रियों को कहना था कि घने कोहरे के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही हर पल ट्रेनों के आगमन का समय बदल रहा है इसलिय विभाग भी ट्रेनों की सही जानकारी नहीं दे पा रहा है। जिससे मुश्किलें ओर बड़ रही है।
इतना ही नहीं इस गलन वाली सर्दी मे रेलवे ने यात्रियों के राहत के कोई भी इंतजाम नहीं किए है जिसके कारण लोग इस कड़ाके की सर्दी में ठिठुरने को मजबूर हो रहे है। वही अधिकतर लोगो को स्टेशन पर ठहरने की व्यवस्ता न मिलने से अधिकतर लोगों को आगरा कैंट स्टेशन और उसके बाहर खुले में सोने को भी मजबूर हो रहे है। फिलहाल कोहरे की मार रेलवे पर नहीं बल्कि यात्री पर पड़ रही है और रेलवे विभाग चैन की नींद सोता हुआ दिखाई दे रहा है।