Home » नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया कूड़ेदानों का वितरण

नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया कूड़ेदानों का वितरण

by pawan sharma

फतेहाबाद। देश को स्वच्छ बनाने की केंद्र सरकार की चल रही मुहीम को सफल बनाने के लिये सरकारी मशीन जुटी हुई है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आम जनमानस को भी जागरूक बनाया जा रहा है। बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जगह-जगह कूड़ा फैलाने की आदत से लोगों को निजात दिलाने के लिए शासन के निर्देश पर नगर पंचायत फतेहाबाद के प्रत्येक घरों में कूड़ेदानों का वितरण करने की योजना तैयार की गयी है। इस योजना को अमली जामा पहनाते हुए इस योजना का शुभारंभ बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष फतेहाबाद आशा देवी चक ने किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने वार्ड 11 में कूड़ेदानों का वितरण किया और लोगों से घर का कूड़ा कूड़ेदान में डालने की अपील की।

पहले चरण में नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक 150 परिवारों को कूड़ेदान दिए। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक ने कहा कि क्षेत्र की जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना पड़ेगा तभी हम स्वच्छ मिशन की परिकल्पना को साकार कर पाएंगे।

इस दौरान प्रमुख रुप से क्षेत्रीय सभासद निशा गोलश, भाजपा जिला मंत्री बबिता चौहान, भाजपा नेत्री रूबी दीक्षित, राजकुमार चक, अवकेश गोलस आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment