Home » चेकिंग के दौरान आगरा पुलिस ने पकड़े दो वाहन चोर

चेकिंग के दौरान आगरा पुलिस ने पकड़े दो वाहन चोर

by admin

आगरा। वाहन चोरों की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आगरा पुलिस को यह सफलता वाहन चेकिंग के दौरान मिली। पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 4 एक्टिवा और 4 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पकड़े गए इस ग्रुप के 2 सदस्य अभी फरार बताया जा रहे हैं जिन की धरपकड़ के प्रयास चल रहे है। इस पूरे मामले का खुलासा सीओ छत्ता उदय राज सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया।

प्रेस वार्ता के दौरान सीओ ने बताया कि मंटोला पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पीपल मंडी तिकोनिया तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी हाथी घाट की ओर से आ रहे एक्टिवा सवार चेकिंग को देखकर भागने लगे। पुलिस ने एक्टिवा सवार को भागते हुए देख उसकी घेराबंदी की और तीन लोगों के पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने आप को वाहन चोर बताया और चोरी की एक्टिवा से ही इस क्षेत्र में वाहन चोरी की फिराक में घूमने की बात कही।

पुलिस ने अशोक पुत्र भगवानदास निवासी गोबर चौकी थाना ताजगंज, शकील पुत्र असगर डेरा सरस, थाना नाई की मंडी, फैसल पुत्र वसीम ढोलीखार थाना मंटोला, को गिरफ्तार किया है वही भागने वाले अभियुक्त मुन्ना उर्फ आरिफ कुरैशी पुत्र अबरार शहीद नगर और इसरार पुत्र असीमउद्दीन शहीद नगर है जिनकी धरपकड़ के प्रयास चल रहे है। पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर 4 चोरी के एक्टिवा और चार मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

Related Articles

Leave a Comment