Home » सरेराह युवती से छेड़खानी करने पर युवक की बीच चौराहे पर हुई धुनाई

सरेराह युवती से छेड़खानी करने पर युवक की बीच चौराहे पर हुई धुनाई

by pawan sharma

Agra. थाना शाहगंज के खेरिया मोड़ चौराहे पर कुछ लोगों ने एक युवक को जमकर पीटना शुरू कर दिया। युवक को पिटता देख वहाँ लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब लोगों को पता चला कि युवक कई दिनों से लड़की को परेशान कर उसके साथ छेड़खानी कर रहा था तो वहां मौजूद लोगों ने भी अपने हाथ सेकना शुरू कर दिया। बीच चौराहे पर युवक की पिटाई करने के बाद लोगों से सराय ख्वाजा पुलिस चौकी पर ले गए और शिकायत दर्ज कराई लेकिन मामला सदर थाना से जुड़े होने पर उन्हें थाना सदर भेज दिया गया।

पूरा मामला थाना शाहगंज के खेरिया मोड़ चौराहे का है। युवक से मारपीट करने वाले लोगों ने बताया कि यह युवक उनकी बेटी को एक हफ्ते से परेशान कर रहा है। बेटी घर से बाहर जाती है तो उसका पीछा करता है और रास्ता रोक लेता है। आज भी बेटी का ईदगाह चौराहे के निकट उसने रास्ता रोका और उसके साथ छेड़खानी की। रोते हुए वह घर पहुंची तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी। इस युवक को खेरिया मोड़ चौराहा पर पड़कर सबक सिखाया गया है।

बीच बाजार युवक की पिटाई की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस को जानकारी दी। मामला थाना सदर से जुड़ा होने पर सराय ख्वाजा पुलिस चौकी ने पीड़ित को थाना सदर जाकर शिकायत करने की बात कही।

Related Articles

Leave a Comment