Home » कृषि अध्यादेश 2020 में सुधार के लिए भारतीय किसान संघ ने आगरा सांसद को सौंपा ज्ञापन

कृषि अध्यादेश 2020 में सुधार के लिए भारतीय किसान संघ ने आगरा सांसद को सौंपा ज्ञापन

by admin

आगरा। केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कृषि व्यापार अध्यादेश 2020 लाया जा रहा है लेकिन भारतीय किसान संघ को लगता है कि इस अध्यादेश में अभी और सुधार की गुंजाइश है जिसके बाद ही किसानों को इसका सही लाभ मिलेगा। इसके लिए भारतीय किसान संघ की ओर से चलाए जा रहे देश व्यापी अभियान के अंतर्गत संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आगरा सांसद प्रो.एसपी सिंह बघेल से मुलाकात की। इस दौरान संघ ने केंद्र सरकार द्वारा कृषि व्यापार अध्यादेश के बारे में चर्चा की और उसमें सुधार किए जाने को लेकर अपने सुझावों का ज्ञापन व प्रस्ताव सौंपा।

भारतीय किसान संघ के प्रांत अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर का कहना है कि सरकार की ओर से लाये जा रहे कृषि व्यापार अध्यादेश 2020 में कुछ कमियां है जिन्हें दूर करना आवश्यक है। इसलिए आगरा सांसद प्रो.एसपी सिंह बघेल को चार बिंदुओं में सुधार के लिए ज्ञापन प्रस्ताव दिया गया है और उनमें सुधार किए जाने की मांग की है।

अध्यादेश में जो बिन्दु उन्होंने दिए हैं उसमें

1- सुधार के समर्थन मूल्य से कम रेट पर किसी भी फसल की खरीद नहीं की जाय,
2- निजी व्यापारियों का राज्य एवं केंद्र स्तर पर पंजीकरण आवश्यक हो और उनकी बैंक सिक्योरिटी हो जो एक सरकारी पोर्टल वेबसाइट के द्वारा सबको उपलब्ध होनी चाहिए,
3- किसानों के जो भी विवाद हो उनका समाधान करने हेतु स्वतंत्र कृषि न्यायालय की किसान के ही जिले में व्यवस्था हो जिससे किसानों के सभी विवादों का निपटारा जिले में हो सके, 4- इन अध्यादेशों में किसान की परिभाषा में कार्पोरेट कंपनियां भी एक किसान के रूप में आ रही हैं उसको भी तर्क संगत बनाकर जो केवल कृषि पर ही निर्भर है वही किसान की परिभाषा में आये, सुधार होना चाहिये।

मोहन सिंह चाहर ने कहा है कि किसानों का उत्पाद बिना रोक टोक देश भर में कहीं भी बेचने की स्वतंत्रता किसान को हो। किसान संघ की यह मांग भी रही है कि किसानों को लागत के आधार पर उत्पाद का लाभकारी मूल्य मिलना चाहिए। उन्होंने सांसद से मांग की है कि संसद में जब कृषि बिल प्रस्तुत हो तो किसान हित में उक्त संसोधन कराये जाने की आवाज संसद में बुलंद करें। ऋषि कुमार और लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि सांसद किसान संघ के सुझावों को अध्यादेश में शामिल करायें।

इस दौरान सांसद एस पी सिंह बघेल ने किसान संघ के सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि संघ ने किसान हित में जो भी सुझाव दिए हैं उनको संसद में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा जिससे किसान को लाभ पहुँच सके।

Related Articles