Home » गारमेंट्स-जूते पर जीएसटी दर बढ़ाने पर व्यापारियों ने जताया विरोध, केंद्रीय कानून मंत्री को सौंपा ज्ञापन

गारमेंट्स-जूते पर जीएसटी दर बढ़ाने पर व्यापारियों ने जताया विरोध, केंद्रीय कानून मंत्री को सौंपा ज्ञापन

by admin
Traders protest against increase in GST rate on Garments-Shoes, memorandum submitted to Union Law Minister

Agra. गारमेंट और जूते पर जीएसटी की दरें बढ़ने से व्यापारी सरकार के इस कदम से नाराज है और अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे है। व्यापारियों की नाराजगी की आवाज़ दिल्ली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुँच सके इसके लिए फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल के सदस्य केंद्रीय कानून मंत्री एस पी सिंह बघेल के निवास पर पहुँचे। यहाँ पर उन्होंने गारमेंट और जूते पर जीएसटी की दरें बढ़ाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की।

फेडरेशन के प्रांतीय महासचिव भूपेंद्र सिंह सोबती के नेतृत्व में आगरा जिला इकाई ने पीएम मोदी के नाम केंद्रीय कानून मंत्री एस पी सिंह बघेल को ज्ञापन दिया और उनकी समस्या व मांगो से रूबरू कराने की अपील की गई।

फेडरेशन के प्रांतीय महासचिव भूपेंद्र सिंह सोबती का कहना था ज्ञापन के माध्यम से हाल ही में गारमेंट और जूते पर जीएसटी की बढ़ी दरों जो 5% से 12% कर दी गई है उसे वापिस लेने का आग्रह किया गया है। उक्त विरोध राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है एवं देश के 450 जिलों में वहां के सांसदों के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया जा रहा है।

इस दौरान ज्ञापन देने बालों में डी सी शर्मा, बृजेश पंडित, विकास मोहन बंसल, राजेन्द्र सिंह कुक्कू, राजेश खुराना, मंगल सिंह धाकड़, विजय गोयल, मनोज खंडेलवाल, धर्मवीर कौशिक, दीप बघेल, उपेंद्र वर्मा, मुकेश निर्वाणियाँ, अमन सक्सेना, बंटी बघेल, आदि शामिल रहे।

Related Articles