Home » 26 किलो गाँजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

26 किलो गाँजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

by pawan sharma

आगरा। जीआरपी आगरा कैंट पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर जीआरपी आगरा कैंट पुलिस ने गांजा तस्कर गैंग के तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से जीआरपी ने 26 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत बाजार में करीब डेढ़ से दो लाख रुपये बताई जा रही है। इस पूरे मामले खुलासा एसपी जीआरपी जोगिंदर सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।

प्रेसवार्ता के दौरान एसपी जीआरपी जोगिंदर सिंह ने बताया कि काफी दिनों से इनपुट मिल रहे थे कि ट्रेन के माध्यम से तस्कर गांजे की तस्करी कर रहे हैं। इन्ही इनपुट के आधार पर थाना पुलिस एक्टिव हुई और मुखबिर तंत्र को मजबूत कर इस तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने में जुट गई। सोमवार सुबह जीआरपी आगरा कैंट को मुखबिर से तस्करों की सूचना मिली जिस पर जीआरपी ने कार्यवाही को अंजाम देकर नूरी मस्जिद के पीछे सर्कुलेटिंग एरिया से तीनों तस्कर योगेश पुत्र प्रेम सिंह निवासी नगला सरदा थाना सासनी हाथरस, राजकुमार पुत्र किशनलाल निवासी गांव द्वारकापुर थाना सासनी हाथरस और अर्जुन पुत्र रामसिंह नगला अड्डू श्रीनगर थाना हसायन हाथरस को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 26 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत बाजार में करीब दो लाख रुपये है।

एसपी जीआरपी ने बताया कि यह तीनों तस्कर हैदराबाद के सिकंदराबाद स्टेशन से गांजा लेकर आये है जिसे आगरा शहर में ही खपाना था। इस पूरे मामले को लेकर सिकंदराबाद पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। एसपी जीआरपी ने बताया कि काफी समय से यह तीनो तस्करी के धन्धे में लगे हुए थे और पहली बार गिरफ्त में आये है। तीनो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। एसपी जीआरपी का कहना है कि इन तीनों के गिरफ्त में आने से तस्करी पर लगाम लगेगी और अवैध रूप से गांजा बेचने में जुटे लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment