आगरा। अपनों से बिछुड़ने वाले और माता-पिता से रूठकर चले जाने वाले बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने का काम करा रही चाइल्ड लाइन संस्था अब रेलवे चाइल्ड लाइन हो गयी है जो आरपीएफ और जीआरपी के सहयोग से काम करेगी।
रेलवे चाइल्ड लाइन बनने के बाद संस्था के लोगों ने जीआरपी इंस्पेक्टर से मुलाकात की और अपनी कार्य योजना की जानकारी उपलब्ध कराई। चाइल्ड लाइन संस्था की ओर से मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद वर्षों से की जा रही है। चाइल्ड लाइन आगरा द्वारा अब तक लगभग 1500 से अधिक बच्चों को उनके माता पिता से मिलवाया जा चुका है। इस क्रम में रेलवे चाइल्ड लाइन का का भी संचालन विधिवत् रूप से आगरा में हो गया है।
चेतना संस्था द्वारा रेलवे चाइल्ड लाइन आगरा और चाइल्ड लाइन संस्था का संचालन शहर में किया जा रहा है। रेलवे चाइल्ड लाइन का बूथ जल्द ही आगरा कैंट पर देखने को मिलेगा। अब रेलवे चाइल्ड लाइन आगरा द्वारा स्टेशन पर मिलने वाले बच्चों की मदद की जायेगी। इसकी जानकारी रेलवे चाइल्ड लाइन के सदस्यों द्वारा एडीरम, जीआरपी, आरपीएफ, आदि को दी गयी।