Home » सवर्ण समाज ने किया जिला मुख्यालय में प्रदर्शन, एससी-एसएसटी एक्ट को बैन करने की मांग

सवर्ण समाज ने किया जिला मुख्यालय में प्रदर्शन, एससी-एसएसटी एक्ट को बैन करने की मांग

by admin

आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र में रिटायर्ड फौजी की पत्नी की जलकर मौत और हरिजन एक्ट के मुकदमे से दुरुपयोग को लेकर सवर्ण समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के नेतृत्व में स्वर्ण समाज में एससी एसटी एक्ट को बैन करने की मांग उठाते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि हरिजन एक्ट के मुकदमे के माध्यम से पूर्व फौजी के परिवार का शोषण किया गया और उसकी पत्नी को मरने के लिए मजबूर कर दिया गया।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चौहान का कहना था कि हमारा धर्म है। सर्व समाज की रक्षा करना लेकिन देखने में आ रहा है कि योगी सरकार को हिलाने के लिए जगह-जगह सर्व समाज को निशाना बनाया जा रहा है। एससी एसटी एक्ट देश को दीमक की तरह खा रहा है। आरक्षण लेकर सीट पर बैठे अधिकारी भी ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं।

वही जनसत्ता दल के पदाधिकारियों का कहना था कि ज्ञापन के माध्यम से हमने एससी एसटी एक्ट को बैन करने की मांग उठाई है। इस एक्ट की आड़ में लोग धंधा करने लगे हैं। भविष्य में ताजगंज क्षेत्र जैसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए हम सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

कलेक्ट्री में प्रदर्शन करने के दौरान लोगों ने ताजगंज पुलिस पर भी एकतरफा कार्रवाई के आरोप लगाए हैं। बहरहाल जिला प्रशासनिक अधिकारी ने ज्ञापन लेकर सवर्ण समाज को उनकी बात सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

Related Articles