Home » आगरा : आढ़तियों ने अपने ख़ून से लिखा राष्ट्रपति को पत्र, सात दिन से बैठे हैं भूख हड़ताल पर

आगरा : आढ़तियों ने अपने ख़ून से लिखा राष्ट्रपति को पत्र, सात दिन से बैठे हैं भूख हड़ताल पर

by admin
Agra: Arhtiyas wrote a letter to the President with their blood, sat on hunger strike for seven days

Agra. बसई सब्जी मंडी को बंद कराये जाने की मांग को लेकर आढ़तियों की बरौली अहीर मंडी पर चल रही भूख हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही। भूख हड़ताल पर बैठे आढ़तियों ने स्थानीय प्रशासन को जगाने और बसई मंडी को हटाने की मांग को लेकर अपने खून से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन लिखा।

मामला बसई सब्जी मंडी से जुड़ा हुआ है। बरौली अहीर मंडी पर धरने पर बैठे आढ़तियों की मांग है कि दबंगों द्वारा अवैध रूप से संचालित सब्जी मंडी बंद की जाए और बरौली अहीर मंडी को आबाद की जाए। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने भी निर्देश दिए हैं कि नगर निगम की सीमा से बाहर ही सब्जी मंडी हो लेकिन स्थानीय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

स्थानीय प्रशासन की तानाशाही झेल रहे आढ़तियों में अब राष्ट्रपति से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए गुहार लगाई है। आढ़तियों भूख हड़ताल के सातवें दिन अपने खून से महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन लिखा और अवैध रूप से संचालित बसई सब्जी मंडी बन्द कराये जाने की मांग की गई। अगर प्रशासन ऐसा नहीं करा सकता तो उन्हें इच्छा मृत्यु दे दी जाए।

Related Articles