Home » यूपी में बारिश ने ढहाया कहर, दो दिन के लिए स्कूल-कॉलेज बंद, 45 लोगों की मौत, मकान-पेड़ धराशायी

यूपी में बारिश ने ढहाया कहर, दो दिन के लिए स्कूल-कॉलेज बंद, 45 लोगों की मौत, मकान-पेड़ धराशायी

by admin
Rain wreaks havoc in UP, schools-colleges closed for two days, 45 people died, houses-trees collapsed

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते प्रदेश भर के सभी स्कूल और कालेज दो दिन के लिए बंद करने का आदेश सरकार ने जारी किए हैं। अब सोमवार 20 सितंबर को स्कूल और कालेज खुलेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश को देखते हुए सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखें। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

17 को 18 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि इस आपदा को देखते हुए जिलों में राहत कार्य प्रभावी रूप से कराए जाएं। आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचायी जाए। जल जमाव की स्थिति में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था करायी जाए। उन्होंने संबंधित जिलों के अधिकारियों को इस आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश हैं। उन्होंने अगले 17 और 18 सितंबर, 2021 को प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

Rain wreaks havoc in UP, schools-colleges closed for two days, 45 people died, houses-trees collapsed

भारी बारिश से 45 लोगों की मौत

यूपी में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। पिछले 24 घंटे में 45 लोगों की मौत हो गई है। कई घायल हैं। सबसे ज्यादा नुकसान लखनऊ समेत अवध क्षेत्र में हुआ है। यहां 18 लोगों की जान चली गई। वहीं, प्रयागराज, कौशाम्बी व प्रतापगढ़ में 14, मध्य यूपी व बुंदेलखंड में सात और पूर्वांचल में छह लोगों की मौत हुई है।

Rain wreaks havoc in UP, schools-colleges closed for two days, 45 people died, houses-trees collapsed

19 सितंबर तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौसम में यह बदलाव मध्य प्रदेश व आसपास केन्द्रित कम हवा के दबाव क्षेत्र की वजह से आया है। बीते 24 घंटे से प्रदेश में मानसून सक्रिय है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली। इस वजह से तमाम इलाकों में पेड़, खंभे और मकानों की दीवारें गिरने की घटनाएं हुईं। राज्य में बदली बारिश का यह सिलसिला अलग-अलग इलाकों में 19 सितंबर तक जारी रहने के आसार हैं।

27 जिलों में येलो अलर्ट जारी-

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए करीब 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इनमें लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी, सीतापुर, वाराणसी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, मथुरा, मुरादाबाद, संभल, बुलंदशहर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, बागपत, शाहजहांपुर, मेरठ, हापुड़, हमीरपुर, इटावा, जालौन, फर्रुखाबाद, बलिया, ललितपुर, औरैया शामिल हैं।

8 जिलों में रेड अलर्ट जारी-

इसके अतिरिक्त कन्नौज, कानपुर नगर, फतेहपुर, गौतम बुद्ध नगर, हरदोई, कानपुर देहात, अलीगढ़, उन्नाव व बांदा जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही आकाशीय बिजली व झमाझम बारिश होगी।

Related Articles