
आगरा। कैन्ट स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली की ओर से आ रही एसी आंध्रा एक्सप्रेस पार्सल से भरी ट्राली से टकरा गयी। आंध्रा एक्सप्रेस के टकराने की सूचना रेलवे में आग की तरह फ़ैल गयी। जिसके कारण रेलवे में हड़कंप मचा रहा। घटना की जानकारी होते ही रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए और ट्रेन में फंसी ट्राली को जल्द से जल्द बाहर निकाला। उसके बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।
घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है। एसी आंध्रा एक्सप्रेस सुबह कैन्ट स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर पहुँची। उसी समय एक व्यक्ति सामान से भरी ट्रॉली लेकर दूसरी तरफ जा रहा था। व्यक्ति के अनदेखी के चलते ट्रेन ट्राली से जा टकराई और यह हादसा हो गया।
आगरा रेल मंडल के डीसीएम और पीआरओ संचित त्यागी ने बताया कि घटना सही है। सुबह ट्रेन पार्सल ट्राली से टकराई थी लेकिन कोई अनहोनी या नुकसान नहीं हुआ है। ट्राली और उसका सामान जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Be the first to comment