Home » ट्रेन में वारदात अब अपराधियों के लिए होगा घाटे का सौदा

ट्रेन में वारदात अब अपराधियों के लिए होगा घाटे का सौदा

by pawan sharma

आगरा। रेल यात्रियों के साथ बढ़ती आपराधिक मामलों की समीक्षा करने के लिए आगरा आए अपर महानिदेशक रेलवे बी जे मौर्या पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान अपर महानिदेशक रेलवे ने बताया कि अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जीआरपी इस समय टारगेट लेकर काम कर रही है। पुलिस महानिदेशक रेलवे ने इसके लिए “ट्रेन में अपराध – अपराधियों के लिए घाटे का सौदा साबित होगा” पंच लाइन दी है। जिसे सभी ने गंभीरता से लिया है।

समीक्षा बैठक में आगरा जीआरपी का काम सराहनीय रहा है। पिछले एक महीने में जीआरपी आगरा रीजन में 47 शातिर गैंग की कमर तोड़ कर जेल में डाला है तो वही 350 छोटे अपराधी भी जीआरपी के हत्थे चढ़े हैं। अपर महानिदेशक रेलवे बी जे मौर्या ने बताया कि जीआरपी ने 9 नवंबर से विशेष चेकिंग अभियान चलाया है। जिसका समापन 9 दिसंबर को होगा और इस अभियान के माध्यम से अपराधियों पर शिकंजा कस यात्रियों के सफ़र को सुरक्षित बनाना है।

इतना ही नहीं अपर महानिदेशक रेलवे बी जे मौर्या ने बताया कि जीआरपी अपना दायरा बढ़ाने के साथ आम व्यक्ति को जीआरपी का दोस्त बनाने की कवायद कर रही है। इसके लिए जीआरपी लोगों के घर तक पहुचेंगी।

अपर महानिदेशक रेलवे ने बताया कि वातानुकूलित कोच में चोरी की वारदात को रोकने के लिये टीटी और कोच में मौजूद कैटरिंग स्टाफ से भी पूछताछ करेगी। इतना ही नहीं रेलवे ट्रैक की सुरक्षा मजबूत करने के लिए जीआरपी रेलवे कर्मचारी और रेलवे पुलिस से भी समन्वय स्थापित करेगी जिससे ट्रैक को कोई निशाना न बना सके।

Related Articles

Leave a Comment