Home » अब आगरा से बीजेपी मेयर ने किया बुर्के पर प्रतिबंध का समर्थन, बुर्के को बताया विश्व के लिए खतरा

अब आगरा से बीजेपी मेयर ने किया बुर्के पर प्रतिबंध का समर्थन, बुर्के को बताया विश्व के लिए खतरा

by pawan sharma

आगरा। श्रीलंका में आतंकी हमले के बाद बुर्का बैन किये जाने के बाद अब भारत देश में भी बुर्का बैन की मांग उठने लगी है। शिवसेना के बाद अब आगरा से बीजेपी के मेयर नवीन जैन ने बुर्के को लेकर बड़ा बयान दिया है। मेयर ने कहा है कि बुर्का जबरदस्ती की धार्मिक पद्धति है। विश्व के बड़े लोकतंत्र भारत में सभी धर्म की महिलाओं को अपनी आजादी से जीने का अधिकार है। बुर्के पहनकर लोग फर्जी वोटिंग करते हैं। बुर्के से आतंकवादी घटनाएं भी बढ़ रही है। इसलिए विश्व के सभी देशों के लिए बुर्का आज खतरा बन चुका है।

बता दें कि बुर्के पर छिड़ी सियासी बहस के बीच बीजेपी के विधायक संगीत सोम ने भी विवादित बयान दिया है। उन्होंने बुर्के पर तुरंत बैन लगाने की मांग करते हुए कहा कि इसकी आड़ में आतंकवाद पनप रहा है। फेसबुक पर अपने एक वीडियो पोस्ट में बीजेपी विधायक ने कहा कि श्रीलंका जैसे देश में बुर्के की आड़ में कई सौ लोगों की हत्या की गई है। आतंकवाद बुर्के की आड़ में पनप रहा है। संगीत सोम का बयान ऐसे समय आया है जब शिवसेना ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देशहित में बुर्का और नकाब पर बैन लगाने की मांग की थी।

शिवसेना ने कहा था कि इस्लामिक आतंकवाद की वजह से श्रीलंका में 400 लोगों की बलि चढ़ गई। शिवसेना की इस मांग के बाद देश में बुर्के को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। हालांकि बीजेपी ने शिवसेना के इस मांग का विरोध किया और कहा कि भारत में बुर्के पर बैन की कोई जरूरत नहीं है। भले ही बीजेपी बुर्के को लेकर अपना रुख साफ कर चुकी है लेकिन उसके नेताओं का बयान जारी है।

Related Articles

Leave a Comment