Home » मतदान के दौरान बुजुर्गों का भी दिखा उत्साह, परिवार सहित डाला वोट

मतदान के दौरान बुजुर्गों का भी दिखा उत्साह, परिवार सहित डाला वोट

by pawan sharma

Agra. लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बुजुर्गों का उत्साह भी अलग हो देखने को मिला। सुबह 7 बजे से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिली। इन लाइन में बुजुर्ग भी लगे हुए नजर आए। दिन चढ़ते ही सूर्य देवता की तपिश भी बढ़ने लगी लेकिन बुजुर्ग मतदाताओं का उत्साह कम नजर नहीं आई।

इस भीषण गर्मी में 90 साल और उससे अधिक उम्र के मतदाता मतदान के लिए मतदान स्थल पहुंचे और मतदान किया। एक बुजुर्ग महिला जिसकी उम्र लगभग 90 से साल से अधिक थी उसे उसके परिवार के लोग मतदान कराने के लिए पहुंचे। चलने फिरने में असमर्थ इस बुजुर्ग महिला में भी मतदान को लेकर उत्साह कम नजर नहीं आ रहा था। जब उससे पूछा तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ मतदान करने के लिए आई है जिससे वह भी लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी आहुति दे सके।

ऐसी एक और तस्वीर मतदान स्थल पर देखने को मिली एक और बुजुर्ग अपनी परिजनों के सहारे मतदान करने के लिए पहुंचा था। मतदान करने के बाद जब उनसे वार्ता हुई तो उनका कहना था कि मतदान हर किसी का हक है और हर किसी को मतदान करना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की ही कि वे अपने मत का प्रयोग जरूर करें।

Related Articles

Leave a Comment