- संजय प्लेस में खुला एसी की विश्व प्रसिद्ध रेंज वाला शोरूम
- पानी वाले पंखे बन रहे आकर्षण, एक लीटर पानी में पांच घंटे देंगे ठंडी हवा
आगरा। चिलाचिलाती गर्मी में बिजली की कम खपत के बावजूद यदि ठंडक का अहसास मिल जाए तो किसे पसंद नहीं आएगा। ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए संजय प्लेस में फ्रीजो केयर मल्टीब्रांड शोरूम खुल गया है।
शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर संजय प्लेस स्थिति फ्रीजो केयर मल्टीब्रांड एसी शोरूम का उद्घाटन हुआ। एक वर्ष की बालिका अदिरा गर्ग द्वारा फीता कटवाकर शोरूम का शुभारंभ किया गया। शोरूम संचालक अवनीश गर्ग ने बताया कि फ्रीजो केयर शोरूम पर ग्रााकों की पसंद के साथ उनकी सुविधा और जेब का भी ख्याल रखा जाएगा। शोरूम में मित्सुबिशी इलैक्ट्रिक, पैनासोनिक, हिताची, ब्ल्यू स्टार, वोलटास, हायर ब्रांड में एयर कंडिशनर की रेंज आसान किश्तों पर होम डिलवरी के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा ब्ल्यू स्टार, उषा, सनराइज, वोलटास, अटलांटा के वाटर कूलर, ब्ल्यू स्टार, वोलटास, वेस्टर्न कंपनी के डीप फ्रीजर भी रखे गए हैं।
अवनीश गर्ग ने बताया कि शोरूमें को कुहल (KUHL) कंपनी के प्रीमियर क्वालिटी के पंखे ग्राहकों की विशेष मांग पर रखे गए हैं। इसमें पंखे दो तरह के आते हैं, जिसमें सीलिंग पंखें के अलावा स्टैंडिंग पंखे भी हैं, जोकि एक लीटर पानी में पांच घंटे तक ठंडी हवा देते हैं। विशेष बात ये है कि पांच साल की गारंटी के साथ 70 प्रतिशत बिजली की बचत ये पंखा देता है। ये पंखे नैनो मिस्ट तकनीक आधारित हैं।
उद्घाटन के अवसर पर देवेंद्र गर्ग, राजीव गर्ग, पुनीत गर्ग, पुलकित गर्ग, आयुष अग्रवाल, हर्षित, शिप्रा, प्रेरणा, अजय बंसल आदि उपस्थित रहे।