Home » आगरा का नामी बिल्डर 17 करोड़ की बकाएदारी में गिरफ्तार

आगरा का नामी बिल्डर 17 करोड़ की बकाएदारी में गिरफ्तार

by admin
jitendra mangla

आगरा। आगरा का जाना माना बिल्डर 17 करोड़ की बकाएदारी में किया गया गिरफ्तार।

सदर तहसील की टीम ने शुक्रवार को शहर में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने बहुत दिन से लापता चल रहे जाने—माने बिल्डर जितेंद्र मंगला को गिरफ्तार कर लिया। उन पर 17 करोड़ रुपये की सरकारी बकाएदारी है।

निकले थे रिकवरी वारंट
बताया जा रहा है कि जितेंद्र मंगला पर रेरा ने रिकवरी वारंट निकाले थे। वह प्रेरणा कंस्ट्रक्शन के मालिक हैं। उन्होंने मंगलम ​एस्टेट, मंगलम शिला सहित​ कई प्रोजेक्ट बाजार में दिए हैं। कुछ समय से उनकी आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो गई। सरकारी ही नहीं, निजी स्तर पर भी उनका भारी भरकम देनदारी है। कई तो ऐसे परिवार हैं, जिनकी ​बच्चियों की शादी होनी थी और इस बिल्डर द्वारा देय रकम का भुगतान नहीं किया गया। बाजार में यहां तक चर्चा है कि उक्त बिल्डर द्वारा एक ही प्रापर्टी के कई सौदे कर दिए गए। इससे पहले सदर तहसील की टीम ने सिकंदरा के मोहम्मदपुर में भी इसकी करोड़ों की जमीन की कुर्क की कार्रवाई की थी।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles