Home ताज़ा ख़बर ट्रैन में बेटिकट यात्रा करते पकड़े गए 279 यात्री, वसूला लाखों का जुर्माना

ट्रैन में बेटिकट यात्रा करते पकड़े गए 279 यात्री, वसूला लाखों का जुर्माना

by admin

Agra. बेटिकट रेल यात्रा करने वाले रेल यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए आगरा रेल मंडल की ओर से आगरा कैंट स्टेशन पर किलाबंदी कर संघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान आगरा कैंट स्टेशन पर बिना टिकट, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले तथा बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले कुल 279 यात्रियों को पकड़ा गया। उन पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना स्वरुप 1,23,465/-रु रेल राजस्व अर्जित किया।

इधर उधर भागते दिखाई दिए बेटिकट यात्री

आगरा कैंट स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान की सूचना मिलते ही जो यात्री टिकट यात्रा करके आगरा कैंट स्टेशन पर उतरे थे, वह अपने आप को कार्रवाई से बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आए लेकिन जांच टीम ने रेलवे स्टेशन के सभी वेटिंग रूम व प्लेटफार्म की संघन जांच कर सभी को पकड़ लिया। इसके अतिरिक्त स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की। कुल अनाधिकृत 279 यात्रियों पर कार्यवाही की। जिनसे कुल रुपए लगभग 1.23 लाख जुर्माना वसूला गया। जिसमें 155 बिना टिकट यात्रियों से 74785/- रु, 109 अनियमित यात्रियों से 46780 जुर्माना वसूला गया।

गंदगी फैलाने वालों पर भी हुई कार्रवाई

चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन, कोच में गंदगी करने वाले यात्रियों पर भी कार्यवाही की गई और उन पर जुर्माना लगाया गया। ऐसे 15 यात्री पकड़े गए जिनसे 1900 रुपये जुर्माना लगाया है। इनमें स्टेशन पर पीक मारने, फलों के छिलके और रैपर फेंकने वाले यात्री भी शामिल थे।

आगरा मंडल में किलाबंदी चेकिंग के अलावा बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले तथा बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले कुल 1688 यात्री पकड़े गए जिसमें जुर्माना स्वरुप ₹ 10,8,6205/-रु रेल राजस्व अर्जित किया गया। इसमें 837 बिना टिकट यात्रियों से 678825/- रु,743 अनियमित यात्रियों से 372390/- रु,108 अनबुक्कड़ लगेज व गंदगी फैलाने वाले यात्रियों से 34990/-रु वसूला गया। आगरा मंडल द्वारा कुल 1967 यात्री पकड़े गए। जिसमें जुर्माना स्वरुप ₹-1209670/-रु रेल राजस्व अर्जित किया गया।

जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान को और गति देते हुए चेकिंग स्क्वायड द्वारा ट्रेनों में दिन – रात औचक टिकट जांच की जा रही है । मंडल के विभिन्न रेल खंडों और मुख्य रेलवे स्टेशनों पर भी टिकट जांच की जा रही है। उत्तर मध्य रेलवे यात्री सेवा में सदैव तत्पर है, यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करे। स्टेशन तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए। इस चेकिंग अभियान में मंडल वाणिज्य निरीक्षक, टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ एवं जीआरपी स्टाफ मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: