Home » तेज रफ़्तार कार ने स्कूल जा रहे कई बच्चों को रौंदा, 3 की मौत, मची चीखपुकार

तेज रफ़्तार कार ने स्कूल जा रहे कई बच्चों को रौंदा, 3 की मौत, मची चीखपुकार

by admin

Agra. गुरुवार सुबह डौकी थाना क्षेत्र में एक भीषण हादसा हो गया। स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे बच्चों को एक बेकाबू कार ने रौंद दिया। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक स्कूली छात्र चपेट में आ गए। आनन-फानन में ग्रामीणों को सूचना हुई तो ग्रामीण घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे। घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई जानकारी के अनुसार इस घटना में 3 बच्चों की मौत भी हो गई है, कई छात्र जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

पूरा मामला डौकी के गांव बास महापत का है। सुबह गांव के बच्चे स्कूल जाने के लिए निकले थे। सड़क किनारे खड़े होकर अपनी स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे। तभी फतेहाबाद रोड की ओर से आ रही तेज रफ्तार से आई कार ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में जो बच्चे बच गए उन्होंने दौड़ लगाकर अपने परिजनों को पूरी घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को इस दृश्य को देखकर चीख-पुकारने लगे। पुलिस को सूचना दिए जाने के साथ-साथ आनन-फानन में बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन 2 बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक ने अस्पताल में इलाज़ के दौरान दम तोड़ दिया। कई बच्चे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने फतेहाबाद-आगरा रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम लगाने वाले ग्रामीणों को समझाया बुझाया और बमुश्किल जाम खुलवाया साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया।

इस हादसे के बाद जिन बच्चों की मौत हो गई उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है। कोई समझ भी नहीं पा रहा था कि जिन बच्चों को तैयार करके स्कूल के लिए भेजा था, स्कूल जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Comment