Agra. पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद भी शातिर चोरों के हौसले बुलंद है। शातिर चोर दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा पुलिस चौकी का है। अज्ञात चोर ने वी मार्ट के बाहर से एक बाइक को चुराया और रफू चक्कर हो गया। पीड़ित को बाइक चोरी होने की जानकारी हुई तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शातिर चोर बाइक चुराते हुए सीसीटीवी में भी कैद हुआ है।
सीसीटीवी में कैद हुआ शातिर चोर काला चश्मा लगाए हुए हैं। अच्छे कपड़े पहने हुए हैं, कोई कह नहीं सकता कि वह चोर है। शातिर चोर ने अपने शातिराना अंदाज से बाइक को चुराया और रफू चक्कर हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हुई तो अज्ञात चोर का पता लग सका। सीसीटीवी में आप देख सकते हैं। काला चश्मा लगाए यह युवक पहले टहलता हुआ वी मार्ट में अंदर जाता है फिर बाहर निकाल कर आता है। एक बाइक के सहारे खड़ा हो जाता है जैसे यह बाइक उसी की हो। इधर उधर देखने के बाद चोर ने बाइक में मास्टर चाबी लगता है। कुछ देर बाद उसे पर बैठकर धीरे से बाहर निकलता है और स्टार्ट करके गाड़ी को लेकर फरार हो जाता है।
पीड़ित ने बताया कि वह वी-मार्ट सामान खरीदने आया था। सामान खरीदने के लिए अंदर गया जब बाहर आया तो उसकी बाइक बाहर नहीं थी। वी-मार्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करें तो एक शातिर युवक उसमें बाइक चुराते हुए कैद हुआ। सीसीटीवी के आधार पर उसने सराय ख्वाजा पुलिस चौकी को शिकायत दर्ज कराई है जिससे शातिर चोर पुलिस की पकड़ में आ सके और उसकी बाइक वापस मिल सके।
मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं
https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT