Home » लगभग एक दर्ज़न अपराध की घटनाओं को अंजाम दे चुका एक गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

लगभग एक दर्ज़न अपराध की घटनाओं को अंजाम दे चुका एक गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

by pawan sharma

फ़िरोज़ाबाद। हाइवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह के चार बदमाश को फिरोजाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के गिरफ्तारी से हाल ही में हाइवे पर हुई एक लूट की वारदात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह के सदस्यों से लूट की टाटा मैजिक, मोबाइल टॉवर एसएमपीएस मशीन के साथ कई नाजायज हथियार बरामद किए है। पकड़े गए बदमाशो ने एक दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है।

फिरोजाबाद के एसपी ग्रामीण राजेश कुमार चौरसिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि तीन मई 2019 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एसीएमटी काॅलेज के एनएच 2 पर लूट करने वाले बदमाश मौजूद है। पुलिस के पहुँचने पर इन बदमाशो से मुठभेड़ हो गयी। जिसमें अभियुक्त नबाव पुत्र मुल्ला बंजारा एवं शेर खां पुत्र बब्बल बंजारा निवासीगण नगला भवानी खैरगढ़ को मय नाजायज असलाह कारतूस के गिरफ्तार किया गया। जबकि गिरफ्तार अभियुक्तगणों के दो अन्य साथी संजय पुत्र टैनी एवं जमील पुत्र बाले उर्फ कासिफ निवासीगण ग्राम बड़ाहार थाना घिरोर जिला मैनपुरी वैगनार कार से भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों की निशानदेही पर 30 अप्रैल 2019 को लूटी गयी टाटा 407 संख्या यूपी 15 डीटी 3896 एवं एफएसएमपीएस टावर की मशीन घिरोर मण्डी समिति स्थित आढ़त की दुकान संख्या ए-19 से प्रवेश शाक्य पुत्र नेत्रपाल निवासी जोगराजपुर थाना घिरोर मैनपुरी व बन्टू यादव उर्फ प्रमोद कुमार पुत्र सुधर सिंह निवासी ग्राम ककरैठ थाना घिरोर जिला मैनपुरी के कब्जे से बरामद हुई।

फिरोजाबाद के एसपी ग्रामीण राजेश कुमार चौरासिया ने बताया कि इस गिरोह से लूट का माल बरामद हुआ है। यह गिरोह अब तक एक दर्जन से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है। अब पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में जुट गयी है। एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने लूट का अनावरण करने वाली टीम को 15 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

Related Articles

Leave a Comment