Home » विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर 11 नेपाली युवकों से हुई धोखाधड़ी, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर 11 नेपाली युवकों से हुई धोखाधड़ी, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

by admin

आगरा। विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर लगभग एक दर्जन नेपाली युवकों ने एक युवक पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। नेपाली युवकों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

दरअसल बता दें कि नेपाल के कुछ युवक जिन्होंने करीब 2 महीने पहले फेसबुक पर एक इश्तिहार देखा था, जिसमें एक युवक विदेश में नौकरी दिलाने की बात कर रहा था तो उन्होंने उस युवक से बात की, जिस पर आरोपी सुधीर सिंह ने उन युवकों को पूरी प्रक्रिया बता दी, जिससे नेपाली युवकों को उस पर विश्वास हो गया और वे लोग आगरा आ गए।

एक पीड़ित नेपाली युवक ने बताया कि आरोपी का ऑफिस संजय प्लेस में स्थित है। जब वे सभी 11 लोग आगरा पहुंचे तो उन्होंने उस युवक को ग्यारह लाख 50 हजार रुपए दे दिए और उस युवक ने उन लोगों को एक-दो दिन का समय दे दिया। नेपाली युवकों ने सुधीर सिंह से कहा कि हम आपके साथ ही रहेंगे जब तक आप हमें विदेश ना भेज दो। दरअसल आरोपी सुधीर सिंह ने नेपाली युवकों को चीन के मकाउ शहर में सिक्योरिटी गार्ड और वेटर की नौकरी दिलाने का वादा किया था।

कल आरोपी युवक सभी 11 नेपाली युवकों को अपने साथ टेढ़ी बगिया स्थित भगवती भाग ले आया। जहां पर युवक ने करीब 10 से 12 लोगों को नेपाली युवकों को धमकाने के लिए बुला लिया। जब नेपाली युवकों को इस बात का अंदेशा हुआ तो उन्होंने आस पड़ोसियों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। पुलिस ने मौके पर आकर आरोपी सुधीर सिंह को पकड़ लिया और अपने साथ थाने ले आए। पुलिस ने अभी तक आरोपी से 11 लाख रुपए बरामद कर दिए हैं और आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles